कोरोना कर्फ्यू को बनाया रचनात्मकता का माध्यम, बीबीए का छात्र दे रहा संगीत की तालीम

उत्तराखंड

हल्द्वानी। कोरोना काल में शिक्षण व मैनेजमेंट संस्थान बंद हैं। ऐसे वक्त में आम्रपाली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बीबीए के छात्र पीयूष लोहनी दूसरों को संगीत की लामीम दे रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) के छात्र रहे पीयूष को संगीत की अच्छी जानकारी दी है। वह तलबा, हारमोनियम, गिटार आदि वाद्य यंत्र बजाने में पारंगत हैं। ऐसे में अपने हुनर को वह दूसरों तक पहुंचाने में जुटे हैं। फेसबुक, यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया के जरिये पीयूष संगीत के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा पीयूष योगा भी सिखाते हैं। हल्द्वानी निवासी पीयूष से जुड़कर कई लोग नियमित रूप से योग करने लगे हैं।

गीत के जरिये कोरोना बचाव की जानकारी

पीयूष ने अपने सहपाठी सुधीर चौकाड़ायत के साथ मिलकर वीडियो गीत तैयार किया है। इस गीत के जरिये दोनों ने कोरोना वायरस के बचाव के तरीकों को लेकर जागरूक किया है। पॉप सॉग को काफी पसंद किया जा रहा है। गीत को सुधीर चौकड़ायत ने आवाज दी है। सुधीर के साथ पीयूष लोहनी ने एक्टिंग की भूमिका निभाई है। दोनों ने इससे पहले भी कई वीडियाे तैयार किए हैं। पीयूष कहते हैं कि कोरोना काल के तनाव को कम करने के लिए मनोरंजन अच्छा माध्यम है।

 

3 thoughts on “कोरोना कर्फ्यू को बनाया रचनात्मकता का माध्यम, बीबीए का छात्र दे रहा संगीत की तालीम

  1. Link pyramid, tier 1, tier 2, tier 3
    Top – 500 hyperlinks with inclusion within pieces on content platforms

    Middle – 3000 link +Redirect links

    Lower – 20000 connections combination, comments, entries

    Implementing a link pyramid is beneficial for online directories.

    Need:

    One hyperlink to the platform.

    Query Terms.

    True when 1 search term from the website subject.

    Note the additional feature!

    Vital! Primary hyperlinks do not intersect with 2nd and Tier 3-order connections

    A link network is a mechanism for increasing the circulation and backlink portfolio of a internet domain or social media platform

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *