मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में डीआरडीओ का 500 बेड का अस्पताल तैयार, आज सीएम करेंगे उद्घाटन

उत्तराखंड स्वास्थ्य

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में 500 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। करीब 15 करोड़ की लागत से बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन दो जून को सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे। यह अस्थायी अस्पताल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से तैयार किया गया है। फिलहाल अस्थायी अस्पताल के लिए डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से 30 डाक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है।

डीएम धीराज सिंह गब्र्यालय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार है। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के चलते भी अस्पताल को तैयार किया है। इसके उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उद्घाटन में सीएम तीरथ सिंह रावत के अलावा सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी चिकित्सा अधीक्षक को दी गई है। मेडिकल स्टाफ समेत सभी की तैयारी कर ली गई। इसमें 100 आक्सीजनयुक्त और 125 आइसीयू बेड हैं। मेडिकल कॉलेज ने अस्थायी कोविड अस्पताल में अग्निश्मन सुरक्षा से संबंधित कार्यों के लिए उप प्रबंधक विद्युत रवि पाल को नोडल प्रभारी तैनात किया है। मेडिकल कॉलेज के अलावा यह कार्य करेंगे।

15 करोड़ की लागत से बनाया गया अस्थायी अस्पताल

डीआरडीओ ने 15 करोड़ की लागत से अस्थायी अस्पताल बनाया है। इसमें 100 आक्सीजन बेड, 125 आइसीयू बेड बने हैं। वहीं जब शहर के अस्पतालों में मरीज भर्ती होने के लिए तड़प रहे थे। सरकारी से लेकर निजी अस्पताल पैक थे। स्वजन अपने मरीज को भर्ती कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। तब इस अस्पताल के निर्माण को लेकर तमाम उम्मीद जग जगी। इस कोविड अस्पताल के चालू होने की पहले डेडलाइन 18 मई थी, लेकिन तय तिथि तक नहीं बन पाया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने निरीक्षण किया। मंत्री ने 25 अप्रैल तक अस्पताल को चालू करने के निर्देश दिए थे। तब उन्हें डीआरडीओ के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया था, लेकिन इस तिथि तक भी काम पूरा नहीं हो सका था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *