देहरादून। आज देहरादून में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है। देहरादून की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 50,160.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 170.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 72,510.0 रुपये रहा।
देहरादून में कल सोने का भाव 50,330.0 रुपये और चांदी का भाव 74,420.0 रुपये था।
सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।
ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्