प्रदेश में ब्लैक फंगस के 11 नए मरीज मिले, आठ संक्रमितों की हुई मौत

राजनीति

ऋषिकेश। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को देहरादून और नैनीताल जिले में 11 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 255 पहुंच गई है 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के नौ नए मरीज मिले, जबकि सात की मौत हो गई है। इन्हें मिलाकर देहरादून जिले में कुल मरीजों की संख्या 231 हो गई, जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि नैनीताल जिले मेें दो नए मरीज मिले और एक की मौत हुई है।

नैनीताल में अब तक 22 मरीज मिल चुके हैं, जबकि चार की मौत हो चुकी है। ऊधमसिंह नगर जिले में एक मरीज मिला है और एक की मौत हुई है। ब्लैक फंगस के मामले अभी तक देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में ही सामने आए हैं। बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के 16 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।प्रदेश में ब्लैक फंगस के 11 नए मरीज मिले, आठ संक्रमितों की हुई मौत

1 thought on “प्रदेश में ब्लैक फंगस के 11 नए मरीज मिले, आठ संक्रमितों की हुई मौत

  1. Missing funds on your QIWI wallet?
    We know how disheartening that can be.

    Fear not—we specializes in recovering missing money from QIWI wallets.

    Boasting a high success rate, we’re sure we can help out.

    Contact us and let’s start the process of recovering your funds.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *