काठगोदाम से देहरादून, लखनऊ और दिल्ली के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। काठगोदाम, रामनगर आदि स्टेशनों से दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून जैसे शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन के दौरान यात्री संख्या में कमी आने के चलते कई रेलगाडिय़ों को स्थगित किया गया था। जिसमें अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फिर से रेल यात्रा को हरी झंडी मिल गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुल 24 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 14 ट्रेनों कुमाऊं से संचालित हो रही हैं। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय व इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड आधारित गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

संचालित की जा रही रेलगाडिय़ां

-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से
-05043 लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून, 2021 से
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 सेे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *