देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के संबंध में उठ रही पुनर्विचार की मांग के बीच शासन ने बोर्ड में आठ सदस्य नामित किए हैं। इनमें तीन उद्योगपति और पांच तीर्थ पुरोहित शामिल हैं। सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हिंदू धार्मिक मामलों में विशेष रुचि रखने वाले दानदाता की श्रेणी में उद्योगपति अनंत अंबानी, सज्जन जिंदल व महेंद्र शर्मा को बोर्ड में सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही बोर्ड में पुजारियों व वंशानुगत पुजारियों को प्रतिनिधित्व देने के लिए जिन पांच तीर्थ पुरोहितों को बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल किया गया है, उनमें श्रीनिवास पोस्ती, जयप्रकाश उनियाल, कृपाराम सेमवाल, गोविंद सिंह पंवार व आशुतोष डिमरी शामिल हैं।
Excellent write-up
Hello my loved one! I want to say that this post is
amazing, great written and come with approximately all vital infos.
I would like to see more posts like this .
Your way of describing all in this post is actually pleasant, all can without difficulty understand it, Thanks a lot.