विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा- संयुक्त कनिष्ठ व सहायक अभियंता पदों पर तत्काल भर्ती हो

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बाद अब विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा तत्काल कराने की मांग की है। उन्होंने भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव कार्मिक विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में लंबित होने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा है।

कोरोना संकट काल में सबसे ज्यादा मार बेरोजगारों पर पड़ रही है। युवाओं में बढ़ रहे असंतोष को देखते हुए अब विपक्ष और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों की ओर से भर्ती परीक्षाएं कराने को सरकार पर दबाव बढ़ाया जाने लगा है। बीते रोज कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता डा इंदिरा हृदयेश ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संयुक्त कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर व आइटीआइ इंस्ट्रक्टर की भर्ती परीक्षाएं कराने की पैरवी की थी।

अब मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगारों की ओर से लगातार अभियंताओं के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की जा रही है। 22 अप्रैल 2015 से संयुक्त कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। वर्ष 2017 से बार-बार परीक्षाओं के अधियाचन कार्मिक और राज्य लोक सेवा आयोग के बीच लंबित हैं। ऊर्जा विभाग की ओर से भी तीन निगमों ऊर्जा निगम, पिटकुल और जलविद्युत निगम में अभियंताओं की भर्ती परीक्षा अरसे से लंबित है। इंजीनियर समिति, उत्तराखंड की मांग के मुताबिक यह परीक्षा तत्काल कराई जानी चाहिए।

2 thoughts on “विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा- संयुक्त कनिष्ठ व सहायक अभियंता पदों पर तत्काल भर्ती हो

  1. Link pyramid, tier 1, tier 2, tier 3
    Tier 1 – 500 links with positioning embedded in articles on content portals

    Tier 2 – 3000 web address Forwarded references

    Lower – 20000 hyperlinks blend, comments, writings

    Employing a link structure is beneficial for search engines.

    Necessitate:

    One hyperlink to the domain.

    Keywords.

    Accurate when 1 search term from the page topic.

    Highlight the supplementary offering!

    Crucial! Primary connections do not coincide with Secondary and 3rd-tier references

    A link hierarchy is a mechanism for increasing the circulation and inbound links of a website or online community

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *