देहरादून। 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग व्यक्तियों को टीका लगाने में अब किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने उनके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के पोर्टल dsclservices.org.in/vaccine-registration पर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जो दिव्यांग व्यक्ति टीकाकरण कराने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे, स्वास्थ्य विभाग की टीम से उनकी मदद कराई जाएगी। पंजीकरण के लिए दिव्यांग व्यक्ति को पहचान पत्र के साथ दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा पोर्टल पर ऐसे वरिष्ठ नागरिक भी पंजीकरण करा सकते हैं, जो टीकाकरण की साइट पर जाने में असमर्थ हैं।