देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। अब न केवल नए संक्रमितों, बल्कि मौत का रोज का आंकड़ा भी लगातार घट रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 220 नए मामले मिले, जबकि पांच लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 217 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसके बाद रिकवरी दर 95.26 फीसद पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय मामले भी लगातार घटते जा रहे हैं। अब तक उत्तराखंड में कोरोना के तीन लाख 38 हजार 508 मामले आए हैं।