भाजपा ने आपातकाल की बरसी पर मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश। आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने काला दिवस मनाया। इस दौरान तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस घटना को याद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जाहिर किया। इस दौरान महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि आज का ये दिन याद दिलाता रहेगा कि किस तरह कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की।

इंदिरा सरकार में लगाए गए आपात काल के विरोध में भाजपा की जिला इकाई ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध जाहिर किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहीं नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारत के इतिहास में हमेशा काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपातकाल देश के इतिहास का काला दिन है। ये दिन याद दिलाता है कि किस तरह कांग्रेस सरकार ने दमनकारी नीति के तहत लोगों में डर पैदा किया और अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की। भाजपा के जिला मंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों को देश कभी नहीं भूलेगा।

इस दौरान अनीता रैना, विजय बडोनी, चेतन शर्मा, अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार, पवन शर्मा, मदन कोठारी, शरद तायल, नवल कपूर, विनोद शर्मा, अजय कालड़ा, मदन कोठारी, रमेश अरोड़ा, चेतन शर्मा, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, अख्तर साबरी, रणवीर सिंह, रवि गुप्ता, रोमा सहगल, बबीता, प्रकान्त कुमार, अक्षय खैरवाल, गौरव कैंथोला आदि उपस्थित रहे।

 

18 thoughts on “भाजपा ने आपातकाल की बरसी पर मनाया काला दिवस, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

  1. No matter if some one searches for his required thing, therefore
    he/she wants to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.

  2. At this moment I am going to do my breakfast, when having my breakfast coming over again to read additional news.

  3. An interesting discussion is worth comment. I do think that you ought to write more on this issue, it might not be a taboo subject but typically folks
    don’t discuss such subjects. To the next! All
    the best!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *