देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस जवानों के ग्रेड पे का मसला एक बार फिर गर्माने लगा है। पुलिस के खुफिया विभाग ने मुख्यालय को रिपोर्ट दी है कि पुलिस जवान, उनके स्वजन और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी विरोध में 15 अगस्त को एक बड़ी रैली निकाल सकते हैं।
रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के प्रभारियों को मौखिक आदेश जारी किए हैं कि इस मामले पर नजर रखी जाए। 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व का दिन है ऐसे में परेड मैदान में बड़ा आयोजन भी होता है। पुलिस प्रवक्ता नीलेश आनद भरणे ने कहा है कि जो विभाग की अंदरूनी कुछ मामले है उनके निस्तारण के लिए गठित कमेटी तेजी से विचार कर रही है।