रामनगर। रेलवे प्रशासन ने रामनगर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन को पांच जुलाई से संचालित करने का निर्णय लिया है। कोविड के चलते रेलवे प्रशासन ने करीब एक माह पूर्व इस ट्रेन के संचालन पर रोक लगा दी थी। अब इधर दोबारा इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। सोमवार पांच जुलाई से इसका संचालन होगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन रामनगर स्टेशन से प्रात: साढ़े पांच बजे चंडीगढ़ को रवाना होगी। रामनगर से काशीपुर, पीपलसाना, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट होते हुए ट्रेन दोपहर 1.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।