उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में विश्वनाथ चौक के नज़दीकी लोक निर्माण विभाग के एक आवासीय घर में आग लग गई। हादसा रात के करीब दो बजे के आसपास हुआ। घर में रह रहे स्टाफ ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना देने पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आवास पूरी तरह जल चुका था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।