उत्तराखंड में कोरोना के 124 नए मामले, 244 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 124 नए मामले मिले हैैं। वहीं 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। जबकि नैनीताल से चार, देहरादून से दो और चमोली से एक मौत देर से रिपोर्ट हुई है। राज्य में अब तक तीन लाख, 40 हजार, 379 लोग संक्रमित हुए हैैं।

इनमें तीन लाख, 25 हजार, 253 (95.56 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 1966 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 7324 मरीजों की मौत अब तक प्रदेश में हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 21 हजार, 626 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 21502 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 31 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 23, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 11, चमोली, चंपावत व उत्तरकाशी में सात-सात, बागेश्वर में छह, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में पांच-पांच, ऊधमसिंह नगर में चार और अल्मोड़ा व टिहरी में तीन-तीन लोग संक्रमित पाए मिले हैं।

 

7 thoughts on “उत्तराखंड में कोरोना के 124 नए मामले, 244 हुए स्वस्थ

  1. Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
    very good success. If you know of any please share. Many thanks!
    You can read similar article here: Eco blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *