लालकुआं से पंजाब के लिए 10 जुलाई से फिर शुरू हो रही साप्‍ताहिक ट्रेन, जानिए टाइमिंग

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल। नैनीताल से पंजाब के लिए रेलवे साप्‍ताहिक ट्रेन का पुन: संचालन शुरू कर रहा है। कोविड के दौरान बंद की गई ट्रेन 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार लालकुआं से लुधियाना, चंडीगढ़ व अमृतसर तक संचालित की जाएगी। ट्रेन का संचालन शुरू होने से पंजाब जाने वाले यात्रियों को राहत होगी।

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री व जनता की सुविधा के लिए 04684/04683 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार व जनरेटर सह लगेज यान के दो सहित कुल 19 कोच लगाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।

अमृतसर से लालकुआं की टाइमिंग

04684 अमृतसर-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर व्यास से 06.25 बजे, जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, फगवाड़ा से 07.27 बजे, लुधियाना से 08.13 बजे, न्यू मोरिंडा से 09.52 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.43 बजे, चण्डीगढ़ से 11.05 बजे, अम्बाला से 11.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.32 बजे, सहारनपुर से 13.42 बजे, रूड़की से 14.16 बजे, लक्सर से 14.36 बजे, नजीमाबाद से 15.16 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, काषीपुर से 19.20 बजे, तथा बाजपुर से 19.45 बजे छूटकर लालकुआं 20.55 बजे पहुंचेगी।

लालकुआं से अमृतसर की टाइमिंग

वापसी यात्रा में 04683 लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बाजपुर से 00.35 बजे, काशीपुर से 01.25 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, नजीमाबाद से 04.23 बजे, लक्सर से 05.08 बजे, रूड़की से 05.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.33 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.35 बजे, चण्डीगढ़ से 09.50 बजे, साहिबजादा अजीत सिंह नगर से 10.02 बजे, न्यू मोरिंडा से 10.51 बजे, लुधियाना से 12.20 बजे, फगवाड़ा से 12.51 बजे, जलन्धर सिटी से 13.22 बजे तथा व्यास से 13.55 बजे छूटकर अमृतसर 15.00 बजे पहुंचेगी।

 

7 thoughts on “लालकुआं से पंजाब के लिए 10 जुलाई से फिर शुरू हो रही साप्‍ताहिक ट्रेन, जानिए टाइमिंग

  1. I was examining some of your posts on this website and
    I believe this website is rattling instructive! Retain putting up..

  2. Spot on with this write-up, I truly think this website needs far more attention. I’ll probably be back again to see more, thanks for the information.

  3. After checking out a few of the articles on your blog, I truly like your technique of writing a blog. I added it to my bookmark webpage list and will be checking back soon. Please visit my web site too and tell me your opinion.

  4. Greetings! Very useful advice in this particular article! It’s the little changes which will make the largest changes. Thanks a lot for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *