ऋषिकेश। प्रधानमंत्री की ओर से 21 जून को शुरू किया गया विशेष टीकाकरण अभियान ऋषिकेश में पिछले दो दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक दो दिन से नहीं है। कोविन पोर्टल के जरिए पहला टीका लगवाने के बाद 84 दिन पूरे कर चुके नागरिकों को प्रतिदिन बड़ी संख्या में मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें तारीख निश्चित करते हुए टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगाने के लिए कहां जा रहा है। पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर नगर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक दूसरी डोज लगवाने टीका करण शुरू होने से दो घंटा पहले ही यहां पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिन से नागरिकों को यहां कोविशील्ड का टीका नहीं लगा है।
गुरुवार को भी बड़ी संख्या में टीका लगवाने लोग यहां पहुंचे। किंतु यहां टीका उपलब्ध नहीं हो रहा है। चिकित्सालय प्रशासन ने अब यहां सूचना बोर्ड लगा दिया है। परेशान नागरिकों का कहना है कि चिकित्सालय आकर ही टीका उपलब्ध ना होने की जानकारी मिल रही है। यदि यह जानकारी उन्हें पोर्टल के जरिये मिल जाती तो दूरदराज क्षेत्र से आने में होने वाली परेशानी से लोग बच जाते। नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है। अभी राजकीय चिकित्सालय में 45 प्लस आयु सीमा वाले नागरिकों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। राधा स्वामी सत्संग भवन स्थित दो काउंटर में भी 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए कोवैक्सीन उपलब्ध है।