ऋषिकेश में भिक्षुक और बेसहारा व्यक्तियों के लिए लगाया टीकाकरण शिविर

उत्तराखंड देहरादून

 ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में तीन दिन से कोविशील्ड का टीका समाप्त हो रखा है। शनिवार को भी यहां इसका स्टाक नहीं पहुंचा। चिकित्सालय के पास 100 को वैक्सीन बची हुई थी। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टीकाकरण से वंचित भिक्षुक और बेसहारा व्यक्तियों के लिए त्रिवेणी घाट में टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां 50 व्यक्तियों का टीकाकरण किया।

ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जिनको कोविशील्ड की दूसरी डोज लगनी है। तीन दिन से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में इस वैक्सीन का स्टाक खाली है। शनिवार को भी काफी लोग राजकीय चिकित्सालय पहुंचे मगर सभी को निराशा हाथ लगी।

राजकीय चिकित्सालय और राधा स्वामी सत्संग भवन केंद्र में विकल्प के रूप में को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी। शनिवार को सिर्फ यहां 100 टीके के बचे थे। जिस कारण राधा स्वामी सत्संग भवन टीकाकरण केंद्र को बंद करना पड़ा। सिर्फ राजकीय चिकित्सालय में कोवैक्सीन लगाई जा रही है। 50 व्यक्तियों को यह टीका लगने के बाद यह केंद्र भी वैक्सीन आने तक बंद हो जाएगा। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि त्रिवेणी घाट व आसपास क्षेत्र में रहने वाले बेसहारा और भिक्षुक व्यक्तियों को टीका नहीं लग पाया था। इनके लिए विशेष शिविर का आयोजन आरती स्थल त्रिवेणी घाट में किया गया। इनमें काफी लोग ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। लेकिन इन्हें टीकाकरण महा अभियान से वंचित नहीं रखा जा सकता।

इसलिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की ओर से पूर्व में किए गए सत्यापन की सूची के आधार पर टीकाकरण कराया गया है। जिसमें श्री गंगा सभा का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिन बेसहारा व्यक्तियों को पहला टीका लग रहा है उनकी पहचान और अन्य जानकारी स्वास्थ विभाग की टीम रख रही है। ताकि उन्हें दूसरा टीका भी लगाया जा सके। नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत ने बताया यहां रहने वाले 50 व्यक्तियों को चिकित्सालय की टीम ने कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया है। स्टाक ना होने के कारण शनिवार को राधा स्वामी सत्संग भवन स्थित दो काउंटर को बंद किया गया है।

 

1 thought on “ऋषिकेश में भिक्षुक और बेसहारा व्यक्तियों के लिए लगाया टीकाकरण शिविर

  1. Greetings! Quick question that’s entirely off topic.
    Do you know how to make your site mobile friendly? My weblog looks weird when viewing
    from my iphone4. I’m trying to find a theme or plugin that might be able to
    resolve this problem. If you have any suggestions, please share.
    With thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *