देहरादून। पहले उत्तराखंड आम आदमी प्रवक्ता उमा सिसोदिया द्वारा उत्तराखंड के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर हुए हंगामे के बाद अब भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के बयान पर हंगामा हो रहा है।
दरअसर, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बुधवार को कहा था कि मुफ्त बिजली के मुद्दे पर हुए एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता सुधाकर उनियाल ने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया।
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि भाजपा प्रवक्ता को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नही?
अब उत्तराखंड भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ तहरीर दी है।
https://uniplanedu.com
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or did you hire someone
to do it for you? Plz answer back as I’m looking to create my own blog and would like to
find out where u got this from. appreciate it