मसूरी। मसूरी घूमने के लिए एक व्यक्ति ने पूरे परिवार की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार करा ली। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर गाजियाबाद से आए इस परिवार को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को फर्जी रिपोर्ट के साथ पकड़ा गया। सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है।बुधवार शाम आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस बाहर से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर और अन्य दस्तावेज चेक कर रही थी। इस दौरान एक कार सवार के पास मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में कुछ संदेह हुआ,इस पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने चेक किया तो पता चला कि व्यक्ति के पास मौजूद सभी 10 जांच रिपोर्ट फर्जी हैं। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे। इसके बाद पीछे आ रही एक कार सवार तीन लोगों को रोका गया। इनकी रिपोर्ट भी फर्जी पाई गई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगली कार्रवाई बृहस्पतिवार को की जाएगी।
ये हुए गिरफ्तार
– तरुण मित्तल, निवासी 167 सेक्टर 06 चिरंजीव विहार जिला गाजियाबाद।
– अमित गुप्ता, केएम कविनगर, थाना कवि नगर गाजियाबाद।
– अमित कौशिक, निवासी 126 एफ ब्लॉक नेहरूनगर, थाना नेहरूनगर गाजियाबाद
– सुजीत कामत, निवासी झिडकी पोस्ट बनगावा थाना लोकही जिला मधुबनी बिहार