लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक मुख्यालय से ग्राम पंचायत कोठेरा को जोड़ने वाली सड़क एक माह से बंद पड़ी है। इससे ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों से कटा हुआ है। सड़क न खोले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र सड़क न खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पूर्व बारिश से मलबा आने के कारण कोठेरा गांव को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई बार पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों से सड़क खोलने की मांग की, लेकिन विभाग अनसुनी कर रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने से जिला एवं ब्लाक मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। गांव में निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं। बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे पैदल मुख्य सड़क तक लाना पड़ रहा है। वाहन न पहुंचने से अब गांव में खाद्यान्न का संकट भी शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मानसून काल में विभाग की लापरवाही जारी रही तो कई माह तक सड़क खोलना मुश्किल हो जाएगा, जिससे गांव में अकाल व भुखमरी की स्थिति आ सकती है। उन्होंने शीघ्र सड़क न खोले जाने पर विभाग जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में महेश खर्कवाल, राजेंद्र सिंह, किशोर सिंह, संजय सिंह, मोहन नाथ, प्रेम सिंह थापा, खुशाल सिंह, कैलाश रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, पीएमजीएसवाइ के जेई दौलत चंद ने बताया कि सड़क काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण कार्य चल रहा है। शीघ्र वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।