हरिद्वार। कांवड़ यात्रियों को रोकने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने मिलकर रणनीति बनाई है। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में हुई बॉर्डर पुलिस मीटिंग में कांवड़ मेला को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि दौरान राज्य में कांवड़ मेला प्रतिबंधित है, जिसका पूरी तरह से प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि कोई भी कांवड़िया यहां आ न सके।
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक लगी है। ऐसे में कांवडिए यहां की सीमा में प्रवेश न कर पाएं इसको लेकर खूब मंथन चल रहा है। इसी के तहत बॉर्डर पुलिस मीटिंग में इसको लेकर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई। बैठक में अपराध की दृष्टि से भी वार्ता हुई। किसी भी तरह के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके। मीटिंग में श्यामपुर व नजीबाबाद के सीओ, श्यामपुर और मंडावली थानाध्यक्ष, एसडीएम नजीबाबाद ,नायब तहसीलदार हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
Insightful piece
Excellent write-up