भारी बारिश से नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में गिरा पेड़, एक घंटे बाधित रहा यातायात

उत्तराखंड नैनीताल

देहरादून। बीते माह से शांत पड़े मानसून एक ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। लगातार बारिश होने से भूस्खलन की घटतनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में ताकुला के समीप भूस्खलन होने से देवदार का पेड़ उखड़ कर सड़क पर जा गिरा। जिससे करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस और लोनिवि कर्मियों ने पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु करा दिया है।

रविवार सुबह से शहर और समीपवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही थी। जिसने रात होते होते जोर पकड़ लिया। रात भर हुई बारिश से ताकुला के समीप भूस्खलन हो गया। जिससे देवदार के एक पेड़ हल्द्वानी-नैनीताल मोटर मार्ग पर आ गिरा। गनीमत रही कि कोई वाहन की चपेट में नहीं आया, अलबत्ता सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना के बाद चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही लोनिवि कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस और लोनिवि कर्मियों ने राहगीरों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु करा दिया गया है।

अल्मोड़ा जिले में देर रात से जारी है बारिश

पर्वतीय क्षेत्रों में बीते रविवार शाम से रुक रुक हो रही बारिश का सिलसिला बरकरार है। मध्यरात्रि बाद वर्षा कुछ तेज लेकिन सुबह से रिमझिम है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली, भौरियाबैंड, जौरासी आदि अतिसंवेदनशील इलाकों में पत्थर गिरने लगे हैं। हालांकि आवाजाही सुचारु है। उधर लगातार बारिश से घाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजरजोन ओखलगाड़ा में बीते माह मूसलधार से भूस्खलन के मद्देनजर देबारा मलबा आने की आशंका है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *