देहरादून। देहरादून के सहस्रधारा में दिल्ली के एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। हादसा पैर फिसलने से हुआ। चौकी प्रभारी आईटी पार्क ताजवर सिंह नेगी ने बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा (66) निवासी रानीबाग, मुलतानमल, दिल्ली बुधवार को परिवार के साथ सहस्रधारा में घूमने के लिए पहुंचे थे।
शाम करीब चार बजे के पास सभी लोग गंधक के स्रोत के पास खड़े थे। वहीं किनारे पर ओमप्रकाश अरोड़ा भी खड़े हो गए और फोटो खिंचवाने लगे। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वे पानी के तेज बहाव में गिर गए। वहां पर कोई नहीं था तो ओमप्रकाश बहते हुए काफी दूर निकल गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो चीता पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही पुल के पास से ओमप्रकाश अरोड़ा को निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उनके परिवारवाले उन्हें दून अस्पताल ले गए।
यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ताजवर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के साथ वहां पर 8-10 लोग थे। वह एक टेंपो ट्रैवलर से आए थे। परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।