हरिद्वार। कोरोना वायरस टेस्टिंग फर्जीवाड़े में गिरफ्तार लैब संचालक को एसआइटी हरियाणा लेकर गई है। कोर्ट से लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद कराने के लिए पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली है। फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआइटी ने गुरुवार को भिवानी के लैब संचालक आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर आज हिसार से लैपटॉप बरामद हो सकता है।