देहरादून में नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस की रेड, गोदाम संचालक सहित दो गिरफ्तार

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। नकली सीमेंट बेचने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सीमेंट गोदाम में छापेमारी करते हुए 1138 सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं, वहीं दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलवर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेंट बिकने का मामला सामने आया था। पुलिस ने तेलपुर स्थित सीमेंट के गोदाम में छापा मारा। जहां से कुल 1138 कट्टे सीमेंट व सीमेंट भरने के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार व रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *