मर्यादा तोड़ने पर एक सप्ताह में 1095 के खिलाफ कार्रवाई, दो लाख 10 हजार जुर्माना भी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। धार्मिक स्थलों और गंगा के घाटों पर हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस की ओर से शुरू किए गए ‘आपरेशन मर्यादा’ के तहत प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर ही 1095 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 1059 को चालान कर छोड़ दिया गया, जबकि 36 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन मामलों में पुलिस अब तक दो लाख 10 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल चुकी है।

हालिया दिनों में हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग के मामले सामने आए थे। हरकी पैड़ी पर तो कुछ युवक गंगा में स्नान के दौरान हुक्का पीते पकड़े गए थे। इस पर काफी हंगामा हुआ था। तीर्थ पुरोहितों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने इस पर कड़ा एतराज जताया था। इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई। ऐसे तत्वों पर कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 15 जुलाई को प्रदेश में आपरेशन मर्यादा शुरू कर दिया। इसके तहत धार्मिक स्थलों पर गंदगी फैलाने, नशा करने, जुआ खेलने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डीआइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि तब से अब तक पुलिस धार्मिक स्थलों में गंदगी फैलाने पर 23, धूम्रपान करने पर 331, हुड़दंग मचाने पर 658, अशांति फैलाने पर 47 व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। वहीं, गंगा घाट पर बैठकर शराब पीने पर 17, धूम्रपान करने पर 13 और जुआ खेलने पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा दो व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। डीआइजी ने बताया कि धार्मिक स्थलों व गंगा के घाटों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो लोग धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं, वह मर्यादा में रहें। इस बात का ध्यान रखें कि उनकी वजह से दूसरों को परेशानी न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *