देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 11 बजे रिजल्ट को घोषित कर दिया है। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बाद परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
इस बार दसवीं का रिजल्ट कक्षा नौ व 12 वीं का रिजल्ट कक्षा दस, 11 व 12वीं के आतंरिक प्राप्ताकों के आधार पर तैयार किया गया है। इस बार हाईस्कूल के 148350 व 122198 छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। कोविड की वजह से इस बार दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद करनी पड़ी थी। रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों से छात्रों के आतंरिक परीक्षा के प्राप्तांक मंगाए गए।
परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। रिजल्ट की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी तथा बोर्ड कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे।