देहरादून। उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। मंगलवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में धूप लिखी थी, लेकिन नौ बजे के बाद फिर से बादल छा गए। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बदरीनाथ हाईवे बंद
चमोली जिले में मौसम तो समान्य है लेकिन लामबगड़ से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे भूस्खलन होने से हाईवे बंद है। यहां बीआरओ की जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है। टीम के अनुसार, दोपहर तक हाईवे सुचारू होने के आसार हैं। वहीं, जिले में भूस्खलन से 19 सड़कें बंद हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी 10 से अधिक मोटर मार्ग बंद हैं। वहीं, टिहरी जिले में धूप खिली है, लेकिन छह ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं।
Insightful piece
Insightful piece