चमोली। ऊखीमठ तहसील मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर पापड़ी में कुंड-ऊखीमठ-चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे का 40 मीटर हिस्सा भू-धंसाव की चपेट में आ गया है। यहां सड़क पर एक से दो फीट गहरी और एक फीट तक चौड़ी दरारें पड़ गई हैं जिससे क्षेत्रीय यातायात व्यापक रूप से प्रभावित हो गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में सड़क के ऊपर बसे 18 आवासीय परिवारों को भी खतरा पैदा हो गया है। इससे लोग दहशत में हैं।