बागेश्वर में 18 से ऊपर सभी को लगी वैक्सीन की पहली डोज, लक्ष्य पूरा
बागेश्वर। प्रदेश सरकार ने 18 आयु वर्ग के ऊपर वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य सात अगस्त रखा था। लेकिन जिले ने यह लक्ष्य पांच अगस्त को पूरा कर लिया है। प्रथम डोज के सभी लोगों के टीकाकरण किये जाने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारी का आभार जताते हुए लक्ष्य से पहले टीकाकरण करने पर बधाई दी है।
जिले के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। हालांकि, जिले में स्वास्थ्य विभाग को 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट मिला था। लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है। जिलों में कोरोना वैक्सीन के पहले टीके के शत-प्रतिशत मामले पर बागेश्वर जिले ने नया कीर्तिमान रच दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अथक परिश्रम करके जनपद को मिले लक्ष्य को समय से पहले ही हासिल कर लिया है। इधर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के लक्ष्य के सापेक्ष दो दिन पूर्व सभी लोगो को टीका लग गया है।
इसके लिए हमने पंचायत प्रतिनिधियों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी, टीचर्स, सामाजिक संगठनों सभी सभी विभागीय अधिकारियों की टीम बनाकर सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को चुनौती के रूप में लिया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुर्गम से दुर्गम इलाको में जाकर समय से पहले इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।