भगवानपुर(हरिद्वार)। हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे स्थित एक निजी क्लीनिक में घुसकर पूर्व कर्मचारी ने दवाइयां चोरी कर ली। क्लीनिक संचालक डॉक्टर संजीव गोयल ने भगवानपुर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दे दी है। चोरी का यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है।
क्लीनिक के संचालक ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाला आरोपित कस्बे का ही रहने वाला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित डेढ़ साल पहले इसी क्लीनिक में काम करता था। इसी बात का फायदा उठाकर उसने अलसुबह चार बजे घटना को अंजाम दिया।
Outstanding feature