देहरादून। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में आज रविवार को बारिश से आसार हैं। फिलहाल चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं, लेकिन गंगोत्री हाईवे अभी भी खतरनाक बना हुआ है। यहां चिन्यालीसौड़-नगुण के पास अभी भी पहाड़ से मलबा आ रहा है। पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार सुबह बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं बाकी इलाकों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, कई अन्य स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी दून में हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर होने की संभावना जताई गई है।
Insightful piece
Outstanding feature
great article