देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली से उत्तराखंड वापसी की। दिल्ली से वापसी पर वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे। गुरुवार को वह दिल्ली से शासकीय विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वह पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर जाएंगे। जहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां से वह ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर गए। वह तकरीबन एक घंटे वहां रहेंगे। हरिद्वार से वह हेलीकाप्टर के जरिये देहरादून आएंगे।
Thank you for creating such amazing content. It’s always enjoyable.