देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने शुक्रवार सुबह राजपुर रोड, परेड ग्राउंड, पलटन बाजार, धामावाला आदि में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता ना करने की हिदायत दी।