हरिद्वार। हरिद्वार में साथियों के साथ के डकैती डालने वाले इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने चंदौसी से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देर रात चले आपरेशन में एसटीएफ की टीम बदमाश को उत्तर प्रदेश के इस्लामनगर, चंदौसी से दस हजार का इनामी बदमाश दो डकैती में वांछित सैफ अली उर्फ गजनी को गिरफ्तार किया। गजनी ने हरिद्वार के कनखल और कलियर में गैंग के साथ वर्ष 2018 में डकैती डाली थी।