नैनीताल में भारी बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से आया मलबा, तीन ग्रामीण और राज मार्ग बंद

राजनीति

नैनीताल : नैनीताल जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में बारिश से तीन ग्रामीण मार्ग समेत एक राज्य मार्ग बंद है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला कालाढूंगी मार्ग बारापत्थर के आगे पहाड़ी दरक गई। मलबा आने से सड़क बीती रात से ही बंद है। कालाढूंगी मार्ग से मंगोली, थापला, खमारी, खुर्पाताल समेत आसपास के गांवों के दुधियों व सब्जी उत्पादकों को शनिवार सुबह खुर्पाताल रूसी बाईपास से नैनीताल आना पड़ा। लोनिवि की ओर से मलबा हटाने के लिए बुलडोजर लगाया गया है। इस मार्ग पर अन्य स्थानों पर भी पत्थर गिर रहे हैं।

हल्द्वानी मार्ग पर भी हनुमानगढ़ के समीप पत्थर गिर रहे हैं। कल अल्मोड़ा मार्ग पर वीरभट्टी पुल पर पहाड़ी दरकने से बंद सड़क को अभी तक खोला नहीं जा सका है और वाहनों को वाया भीमताल भेजा जा रहा है। एनएच की ओर से युद्धस्तर पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुबह रुकने के बाद तेज बारिश फिर शुरू हो गई है। जिससे झील के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पुलिस की ओर से बलियानाला क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया है। पानी निकासी की सूरत में लोगों से बलियानाला के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है। इधर बारिश व रविवार रक्षाबंधन की वजह से इस वीकेंड पर पर्यटकों की आमद कम है। अलबत्ता पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि शाम तक स्थिति सुधरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *