रुड़की: शनिवार की सुबह एक युगल हाथ पकड़कर नीले पुल से गंगनहर में कूद गया। गंगनहर किनारे मिली युवक की बाइक से इनकी पहचान हुई है। जल पुलिस के गोताखोरों ने इनकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बजे एक युगल बाइक से नीले पुल के पास पहुंचा। बाइक को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद युगल नीले पुल पर पहुंच गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता युगल ने हाथ पकड़कर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। युगल को गंगनहर में कूदते देख मौके पर मौजूद व्यक्तियों में हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर रास्ते से जा रहे कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे। कुछ व्यक्ति भी इन्हें बचाने के लिए गंगनहर में कूद गये। इनकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसी बीच घटना की सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी और बीटी गंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोर मौके पर बुलाये। जल पुलिस के गोताखोरों ने काफी देर तक युगल को गंगनहर में तलाश किया लेकिन इनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने मौके से युवक की बाइक बरामद की। पुलिस ने बाइक के आधार पर युवक की पहचान की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान सुधांशु निवासी सलेमपुर, कोतवाली गंगनहर के रुप में की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंगनहर में युवक के साथ कूदने वाली लड़की नाबालिग है और कृष्णानगर गंगनहर कोतवाली निवासी है। वहीं घटना की जानकारी होने पर युगल के स्वजन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया गया है कि सुधांशी इंटर की पढ़ाई कर चुका है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों की तलाश जारी है।