7 घण्टे की बारिश से देहरादून के कई हिस्सों में त्राहिमाम

उत्तराखंड देहरादून

7 घण्टे की बारिश से देहरादून के कई हिस्सों में त्राहिमाम .

-दो जगह फटा बादल .

-पुल के ऊपर बहने लगी नदियां.

– घरों में मलबे के अंबार ,सड़कों पर सैलाब

मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक साबित होती नजर आ रही है, मौसम विभाग ने अगले 26 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है, और इसके पहले ही दिन देहरादून में लगातार 7 घण्टे की बारिश ने सड़कों पर सैलाब ला दिया,घरों में पानी ही नही मिट्टी और बड़े बड़े पत्थर घुस गए,हालात ये कि कई जगहों पर जहां अमूमन बड़ी बड़ी गाड़ियां चलती थी उन सड़कों को पार कराने के लिए एसडीआरएफ को रस्सी का सहारा लेकर लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा

उत्तराखंड की शान कहे जाने वाले IT पार्क मानो समंदर की शक्ल में तब्दील हो गया

-मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून में आज जमकर मेघा बरसे पर लगातार सात घण्टे की बारिश के बाद शहर के हालात बेहद खराब हो गए,

सड़को पर जहां नदियाँ बहने लगी तो कई घरों में पानी अपने साथ पहाड़ की मिट्टी के साथ बड़े बड़े पत्थर भी ले आया,

हालात इतने खराब हो गए कि SDRF को मैदान में आना पड़ा और जगह जगह फसे हुए लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा

देहरादून के आईटी पार्क जैसे पॉश इलाके में सड़क से लेकर गलियों में नदिया बहने लगी,पानी इतना तेज रफ्तार से सड़कों पर बहने लगा कि वाहनों का आना जाना बंद हो गया कई वाहन इस दौरान सड़क पर फंस गए ,सड़क पर इतना पानी बहने लगा कि मानो सड़क नही बल्कि तेज़ बहती  नदी हो ।

इस बीच सड़क पार कराने के लिए भी एसडीआरएफ को लोगों की मदद के लिए आना पड़ा,आईटी पार्क से ही करीब 12 से अधिक लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क़यु कर सुरक्षित निकाला तो कई वाहनों को सड़क पार कराने में भी लोगों की मदद की।

 

देहरादून के संतला देवी मंदिर के समीप  ख़बड़वाला का हाल और भी बुरा रहा जहाँ बादल के फटने की वजह से  कई घरों में पहाड़ी से पानी अपने साथ इतना मलबा बहा कर अपने साथ लाया कि घर के अंदर बड़े बड़े पत्थरो के साथ मिट्टी घुस गई ,घर के आंगन में नाला बहने लगा,

प्यार से जतन से और मेहनत से  बनाया हुआ घर तिनके की तरह बिखर गया ,

माहौल देखकर मानो रूह कांप जाए ,

घर के ऊपर की छत के परखच्चे उड़ गए और बड़े बड़े पत्थर घर के अंदर छत फाड़ कर घुस गए ,

गनीमत ये रही कि अभी तक जान का नुकसान नहीं हुआ

मगर साजो सामान सब खत्म हो गया

 

4 thoughts on “7 घण्टे की बारिश से देहरादून के कई हिस्सों में त्राहिमाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *