उत्तराखंड में आफत की बारिश, उफनाई नदी से कई मकान ध्वस्त; मसूरी-दून रोड पर लगातार भूस्खलन

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मसूरी-देहरादून रोड बीती रात नौ बजे से अभी तक यातायात के लिए बंद है। कोतवाली पुलिस मसूरी के अनुसार ग्लोगी धार पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। लंबीधार-कॉमडी-देहरादून रोड पर भी रात से यातायात बंद है। दूसरी ओर गंगोत्री राजमार्ग पर फकोट के पास आल वेदर रोड का हिस्सा बह गया है। इससे यातायात पूरी तरह ठप है। भिन्नु गदेरे के उफान पर आने से सड़क बही है। अब कुछ दिन तक गंगोत्री राजमार्ग बंद रहेगा। इससे पहले गुरुवार और बुधवार को हुई अतिवृष्टि से सड़कों और भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि कई पुल और पुस्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। उधर, दून-मसूरी मार्ग और ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर दिनभर रुक-रुककर भूस्खलन होता रहा। कुमाऊं में भी सीमांत इलाकों में संपर्क मार्ग अवरुद्ध है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कुमाऊं में भारी बारिश हो सकती है।

उफान पर शीतला नदी, कई मकान ध्वस्त

विकासनगर के जस्सोवाला गांव में शीतला नदी ने तबाही मचाई है। शीतला नदी के उफान पर आने से कई मकान धराशायी हो गए। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नदी में पानी का बहाव अभी कम नहीं हुआ है और भी कई मकानों को नुकसान पहुंच सकता है।

देहरादून, हरिद्वार समेत कुमाऊं के सभी जिलों में बारिश की आशंका बनी हुई है। बारिश से कुमाऊं के सीमांत पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले का जनजीवन गुरुवार को प्रभावित रहा। बागेश्वर में बारिश के कारण कंधार-लोहागड़ी, बिजोरीझाल-ओल्लसों और शामा-लीती मोटरमार्ग बंद हो गया। कपकोट के असों गांव में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से गांव के 20 परिवारों पर खतरा बना हुआ है।

थल-मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी के निकट नया बस्ती के पास पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है। यहां चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-दारमा, तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख और मुनस्यारी मिलम मार्ग गुरुवार को भी बंद रहे। इधर, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न जगहों पर मलबा आने के कारण दिनभर हाईवे बंद होता रहा। शाम करीब चार बजे गुल्लर घाटी के पास भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा आने के कारण हाईवे बंद हो गया। वहीं सुबह तोताघाटी के पास भी एक घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा। शाम छह बजे नरेंद्रनगर के सोनी गांव के पास गंगोत्री राजमार्ग भी मलबा आने के कारण बंद रहा।

45 thoughts on “उत्तराखंड में आफत की बारिश, उफनाई नदी से कई मकान ध्वस्त; मसूरी-दून रोड पर लगातार भूस्खलन

  1. Your work is truly outstanding and impactful. I know how difficult it is to create a piece like
    this, and your hard work is clearly visible. Continue your amazing work, because your contributions are highly
    valuable. Thank you for sharing this wonderful piece!

  2. 6yqhcovX铄cz1:识别号 Khám Phá Top 8 Sòng Casino Online Hàng Đầu Việt Nam Năm 2024https://www.goldenhomevn.com

  3. 3enxkjoE腴un6:识别号 Top 10 trang baccarat trực tuyến uy tín nhất việt namhttps://www.nhadieukhien.com

  4. 7uebzrkI落md2:识别号 Danh sách 10+ trang cá độ bóng đá uy tín online chất lượng nhấthttps://www.thietkenhaxanh.net

  5. 4oyjhptK考pq7:识别号 Top 5 Nhà cái tặng tiền cược miễn phí khi đăng ký 2024https://www.hitachihanoi-baohanh.com

  6. 1xncqroU硼lf4:识别号 Top 10 trang cá độ bóng đá trực tuyến uy tín nhất việt namhttps://www.masterchemvn.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *