देहरादून। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बुधवार को पिथौरागढ़ का दौरा कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। भ्रमण के दौरान सांसद अजय टम्टा व सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले.जनरल राजीव चौधरी भी साथ रहेंगे।
पांच-छह दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण हुई काफी क्षति
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क पर हुए नुकसान पर महानिदेशक सीमा सड़क संगठन से अपने साऊथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में गहन चर्चा की। काली नदी के धारचूला और जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले पांच-छह दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण काफी क्षति हुई है।
चर्चा के दौरान ले. जनरल राजीव चौधरी महानिदेशक सीमा सड़क ने रक्षा राज्यमंत्री को अवगत कराया कि सीमा सड़क संगठन के साथ-साथ एनडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई है। मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसे कठिन समय में सीमा सड़क संगठन अपने पूरे सामर्थ्य के साथ कनेक्टिविटी को पुन: स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करे।
यदि आवश्यकता हुई तो सीमा सड़क संगठन अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी बचाव एवं राहत कार्य करे। महानिदेशक सीमा सड़क ने उनको आश्वस्त किया कि बीआरओ सीमांत क्षेत्र में हर संभव मदद प्रदान करेगा।