हरिद्वार बाइपास पर कारगी में कूड़ा डंपिंग जोन पर स्‍थानीय जनता ने किया हंगामा

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। हरिद्वार बाइपास पर आवासीय क्षेत्र व राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर स्थानीय जनता ने फिर विरोध जताना शुरू कर दिया है। पिछले पौने चार साल से शहर का कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम की गाड़ि‍यां यहां डाल रही हैं। मौजूदा समय में स्थिति इतनी बुरी हो चुकी है कि दुर्गंध और गंदगी के कारण नजदीक के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। रविवार को कूड़ा सड़क तक फैला होने से नाराज आमजन ने जमकर हंगामा किया और कूड़ा गाड़ि‍यों को रोक दिया। नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और आमजन को शांत कराया। इसके साथ ही कूड़ा सड़क से साफ कराया। साथ ही चालकों को हिदायत दी कि कूड़ा डंपिंग जोन के भीतर ही डंप किया जाए।

रविवार को राज्य आंदोलनकारी व प्रधान पूरण सिंह रावत के नेतृत्व में कारगी, विद्या विहार, ब्राह्मणवाला बस्ती व बंजारावाला आदि क्षेत्र के निवासी डंपिंग जोन पहुंचे व जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि आसपास बड़ी आबादी रहती है व शैक्षिक संस्थान भी हैं। पास ही राधा स्वामी सत्संग भवन भी है। कूड़े की दुर्गंध के चलते क्षेत्र की जनता की सुबह-शाम की सैर पहले ही चौपट हो चुकी है और अब पूरा दिन घर में रहने वालों को भी सुकून नहीं मिल रहा है। बीमारी भी हो रही और सांस की तकलीफ भी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री कार्यालय में भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। जनता ने कूड़ा स्थल आबादी से दूर बनाने की मांग की है।

पूरण सिंह रावत ने कहा कि डंपिंग जोन के कारण क्षेत्रीय जन को पेट दर्द और उल्टी समेत बदन दर्द जैसी कई बीमारी हो रही हैं। विरोध कर रहे जन ने कूड़ा डंप कर रही कंपनी के सुपरवाइजर रवि सिंह को भी चेतावनी दी की यहां कूड़ा डंप करना रोका जाए। क्षेत्रीय जन ने चेतावनी दी की अगर यहां से डंपिंग जोन नहीं हटाया गया तो वह सड़क पर धरना व प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इस दौरान कैलाश ठाकुर, हेमंत उप्रेती समेत नितिन रावत, एसबी थापा, बीएस चौहान, फैजल खान, सुहैब आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *