देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बागी गुट के कार्यकर्त्ता फिर आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस की मौजूदगी के कारण उनके बीच मारपीट नहीं हुई। छात्रों के इन दोनों गुटों के बीच पिछले तीन दिन में चार बार झड़प और मारपीट हो चुकी हैं। जिसमें दोनों पक्षों के छह छात्र घायल हो चुके हैं।
मंगलवार को कालेज खुलते ही दोनों गुटों के छात्र परिसर में जुटने शुरू हो गए। दोपहर करीब एक बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत से बागी गुट के कार्यकर्त्ता उलझ गए। तैश में आकर प्रदीप शेखावत एक कार्यकर्त्ता की तरफ दौड़ते, इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया और समझा-बुझाकर शांत किया।
इस दौरान अभाविप के प्रांत अध्यक्ष व कालेज के शिक्षक डा. कौशल कुमार ने छात्रों के दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया और विवाद को आपस में मिलकर बैठक सुलझाने की नसीहत दी। इस दौरान दोपहर करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। जहां भी छात्र जमा हो रहे थे, वहां पुलिस और पीएसी पहुंचकर उन्हें हटा दे रही थी। बाद में हंगामा बढ़ता देख पुलिस व पीएसी ने अभाविप के विरोधी गुट को कालेज परिसर से बाहर कर दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। उधर, डीएवी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने अभाविप के कार्यकर्त्ताओं पर आरोप लगाए कि वह बेवजह मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं, जिससे परिसर में माहौल खराब हो रहा है।
प्रदीप शेखावत (प्रांत संगठन मंत्री, अभाविप) का कहना है कि मंगलवार को भी विरोधी गुट के छात्र नेता अभाविप के कार्यकर्त्ताओं पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे थे। अभाविप के कार्यकर्त्ताओं पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
пансионат для престарелых в новопавловке xn—–1-43da3arnf4adrboggk3ay6e3gtd.xn--p1ai .
вывод из запоя стационар екатеринбург вывод из запоя стационар екатеринбург .