केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अब ईएसआई अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने पर पैनल वाले अस्पताल में उपचार के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। एक बार में रेफर होने पर मरीज का संबंधित अस्पताल में उपचार हो सकेगा। शुक्रवार को सिडकुल में ईएसआई अस्पताल के साइट निरीक्षण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें मरीजों को ईएसआई अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं मिलने पर पैनल वाले निजी अस्पताल में जाकर उपचार कराने की आजादी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मरीज को पैनल वाले अस्पताल से अनुमति पत्र लाना होता था और इसके बाद ही रेफर किया जाता था। अब मरीज अस्पताल में जाकर अपना ईएसआई कार्ड पर उपचार करा सकेगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय व्यवधान के लिए नहीं समाधान के लिए गठित किया गया है। इससे उत्तराखंड में वन भूमि विवादों का हल कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
great article