उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का दौरा 16 सितंबर से

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लिए प्रभारी बनाए गए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी 16 सितंबर को सह प्रभारियों के साथ पहली बार देहरादून आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा प्रभारियों और पार्टी के कोर ग्रुप के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर विमर्श करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आठ सितंबर को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की। उत्तराखंड में केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा गया, जबकि बंगाल से सांसद लाकेट चटर्जी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया। यह दायित्व मिलने के बाद तीनों ही 16 सितंबर की सुबह देहरादून पहुंच रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि 16 व 17 सितंबर को चुनाव प्रभारी छह-सात बैठकों में भाग लेंगे। वह पार्टी के मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की बैठकों में भी शिरकत करेंगे।

18 को हरिद्वार व 20 को दून में जन आशीर्वाद रैली

‘मिशन-2022’ के लिए मैदान में उतर चुकी भाजपा धीरे-धीरे अपना चुनावी अभियान तेज करने में जुट गई है। इसी कड़ी में 18 सितंबर को हरिद्वार और 20 सितंबर को देहरादून में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक इन रैलियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य पार्टी नेता संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *