नैनीताल जिले में 5350 चालक-परिचालकों को मिलेंगे दो हजार रुपये

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के 5350 चालक-परिचालक व हेल्परों को सरकार आर्थिक मदद देगी। छह माह तक इन्हें दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। पूरी संभावना है कि पहली किस्त इसी महीने जारी हो जाएगी। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन मिलने के बाद परिवहन विभाग ने सभी मामलों की जांच की थी। जिसके बाद 250 लोगों के आवेदन में गड़बड़ी मिलने पर उन्हें हटा दिया गया।

कोरोनाकाल के कारण हर वर्ग के लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ था। सवारी वाहनों को लेकर दिक्कत ज्यादा थी। क्योंकि पहले यात्रा बंद रही। उसके बाद एसओपी के हिसाब से इन्हें यात्री बिठाने की अनुमति दी गई। बड़ी संख्या में चालक-परिचालक व हेल्पर कुछ समय के लिए बेरोजगार हो गए। वाहन खड़े रहने के कारण मालिक उन्हें वेतन भी नहीं दे पाए। जिस वजह से प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग व प्रशासन को निजी बस, टैक्सी, ई-रिक्शा व टेंपो चालकों के अलावा परिचालक व क्लीनरों से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन लेने को कहा।

एआरटीओ प्रशासन हल्द्वानी संदीप वर्मा ने बताया कि नैनीताल जिले से कुल 5600 आवेदन मिले थे। जांच के दौरान 250 आवेदन मानकों पर खरे नहीं उतरे। किसी गाड़ी का परमिट तो किसी में पंजीकरण निरस्त था। फैक्ट्री की निजी गाड़ी चलाने वालों के आवेदन भी नहीं लिए गए। एआरटीओ के मुताबिक जल्द सरकारी सहायता की पहली किस्त जारी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *