टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देश मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे निबंध प्रतियोगिता शीर्षक- “भारत मे हिंदी भाषा के महत्व एवं विकास” का सफल आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के कला तथा विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता के निर्णय हेतु महाविद्यालय द्वारा निबंध प्रतियोगिता निर्णायक मंडल का गठन किया गया। निबंध प्रतियोगिता निर्णायक मंडल के प्राध्यापको सीमा, डॉ० बिशन लाल एवं अनुपम रावत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त निबंधों की जांच किये गये। इस निबंध प्रतियोगिता मे कुमारी प्रिया धनाई (बी०एस-सी० प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, नितिन (बी० ए० द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय स्थान तथा अमित चंद्र (बी० ए० प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी एवं विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
great site tronlink pro for pc
have a peek at this web-site tronlinkpro
нажмите здесь https://zelenka.guru
пояснения https://blacksprutx.com
сюда https://blacksprutr.com