प्रदेश में आज कोविड टीकाकरण का महाभियान, दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। प्रदेश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश भर में महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक हजार केंद्रों पर दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सभी 13 जिलों के पास 11.91 लाख टीकों का स्टॉक 
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए सभी जिलों में पूरी तैयारी है। प्रत्येक जिले में 100-100 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में सभी 13 जिलों के पास 11.91 लाख टीकों का स्टॉक उपलब्ध है।

प्रदेश में अब तक 18 से अधिक आयु वर्ग में 91.5 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नजदीकी केंद्रों पर जाकर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाएं। प्रदेश में अब तक 95 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 70.70 लाख को पहली और 24.34 लाख से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई है।

50 हजार का लक्ष्य, होगी अधिकारियों की परीक्षा
शुक्रवार को हरिद्वार जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 389 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। खास बात यह है कि शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर भी टीकाकरण शिविर लगा है। सुबह 10 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया यहीं से शुरू हुई। 
 
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी
टीकाकरण केंद्रों पर पांच हजार से अधिक कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए गए हैं। इससे पहले अभी तक अधिकतम 207 केंद्र ही टीकाकरण के बनाए जा सके हैं। अभी तक एक दिन में अधिकतम डोज भी 40 हजार ही लगाई जा सकी हैं। इससे पहले शासन के निर्देश पर दो बार 56-56 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका।
 
50 हजार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। वैक्सीनेशन केंद्रों की सूची जारी होते ही ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी को समय से वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार डीएम ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर भी लोगों से वैक्सीनेशन को सफल बनाने की अपील की है। डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 50 हजार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारी कर ली गई है। 

 

2 thoughts on “प्रदेश में आज कोविड टीकाकरण का महाभियान, दो लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *