चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की चेक पोस्ट हुई सक्रिय

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश। नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने शनिवार से चार धाम यात्रा शुरू कर दी है। जिसके तहत परिवहन विभाग ने ऋषिकेश बदरीनाथ और ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर अस्थाई चेक पोस्ट स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। विभाग की ओर से हेल्प डेस्क सेंटर की स्थापना भी की जा रही है।

चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ डीसी पठौई ने चार धाम यात्रा के दृष्टिगत शनिवार से ही गंगोत्री रोड पर भद्रकाली और बदरीनाथ रोड पर तपोवन ब्रह्मपुरी में आस्थाई चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए थे। शनिवार सुबह छह बजे दोनों ही स्थान पर चेक पोस्ट खोल दी गई है। इसके लिए विभाग ने अलग से कार्मिकों की तैनाती की गई है। परिवहन विभाग ऋषिकेश में ही यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क सेंटर खोलने जा रहा है। चेक पोस्ट और हेल्प डेस्क सेंटर का प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन पंकज कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम शनिवार सुबह छह बजे से ही सक्रिय हो गई है।

आनलाइन बनेगा ग्रीन कार्ड

यात्रा पर जाने वाले सभी वाहनों का ग्रीन कार्ड भी आनलाइन बनेगा। सिर्फ वाहन के आयाम और अन्य फिटनेस के लिए एआरटीओ कार्यालय आना होगा। जिस आफिस में जो वाहन रजिस्टर्ड है, उसी आफिस फिटनेस प्रमाण पत्र बनेगा।

1 thought on “चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की चेक पोस्ट हुई सक्रिय

  1. I don’t really have the money to do a test now, I could’ve asked my mum for it before but as it’s alot more than 3 weeks later, she’ll think it’s weird that i’m going to do it now and won’t give me the money for it.
    your needed drugs through a site specializing in discounted how quickly does cialis work , a proven treatment for your condition
    Most health departments across the country have been working to increase their knowledge or at least their awareness of the possibility of intentional contamination.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *