हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन पहुंचे 100 श्रद्धालु

उत्तराखंड चमोली

गोपेश्वर (चमोली)। उत्‍तराखंड में आज से चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही हेमकुंड यात्रा भी शुरू हो गई है। आज सुबह करीब नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपट खोले गए। पहले दिन सौ श्रद्धालु हेमकुंड पहुंचे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के मुख्‍य प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे घांघरिया 100 श्रद्धालु पंच प्‍यारे की अगुआई में हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। सुबह करीब नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए।

1 thought on “हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले दिन पहुंचे 100 श्रद्धालु

  1. Several vaccines can protect you from pneumonia by preventing infection from certain bacteria or viruses.
    Take the time to shop around when you want to https://ivermectinfastmed.com/ where to buy ivermectin and save the money for other purchases.
    Get Advice From a Survivor: Trying to make sense of symptoms?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *