कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब नई जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। इस समय कॉर्बेट में करीब चार सौ जिप्सियां चल रही हैं, ऐसे में नई जिप्सियों का पार्क प्रशासन रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहा है। सीटीआर निदेशक राहुल ने पत्र जारी करते हुए आगामी पर्यटन सीजन 2021-22 के लिए नई जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। जंगल में जिप्सियों के शोर को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। इससे पूर्व सीटीआर में हर साल नई जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन किया जाता था, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।
फाटो जोन में भी होगी सफारी
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में भी अब सफारी होगी। सफारी के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यालय में सोमवार को बैठक होगी। विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि बैठक में डीएफओ, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, मालधन के स्थानीय लोग भी शामिल होंगे। बैठक में तय होगा कि फाटो जोन में कितनी जिप्सियां जाएंगी और कहां से फाटो जोन का गेट बनेगा।
नैनीताल पर्यटकों से गुलजार, पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर
वहीं रविवार को नगर के प्रमुख पर्यटक स्थल चिड़ियाघर में 898 पर्यटक, केव गार्डन में 450 पर्यटक, वाटर फाल में 720 और हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में 155 पर्यटक पहुंचे। वहीं बारापत्थर क्षेत्र में पर्यटकों ने घुड़सवारी का आनंद लिया।